सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण का ले आउट दिया गया
आगर- मालवा, 09 जून।जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार व्यक्तिगत बेनिफिशियरी के घर के रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कार्य स्वयं की राशि या जन भागीदारी से किया जाना है। उक्त कार्य के लिए आज खेलागांव तहसील नलखेड़ा में रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण का ले – आउट दिया गया। साथ ही आगनवाड़ी भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का ले आउट दिया गया। ले आउट सहायक यंत्री राहुल सौराष्ट्रीय, जितेन्द्रसिंह कुशवाहा के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सरपंच, सचिव, रोजगार उपस्थित रहे।