मनोज कुमार माली सुसनेर
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नप सुसनेर में निकाली कलश यात्रा
सुसनेर। रविवार को जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर परिषद सुसनेर द्वारा सीएमओ ओपी नागर के मार्गदर्शन में जल संरक्षण जागरूकता हेतु राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहो की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा जामुनिया रोड स्थित शिव मंदिर से आरंभ होकर वार्ड 12 के विभिन्न मार्गों में निकाली गई।साथ ही महिलाओं ने अपने आसपास जल स्रोतो को स्वच्छ एवं संरक्षित करने की शपथ ली ।इस अवसर पर कार्यक्रम नोडल अधिकारी शहजादी खान, स्टोर शाखा प्रभारी अखलाक खान, सीओ जगदीश परमार, इंजीनियर अरविंद सिंह बघेल, अक्षय गुहाटिया, राम वाल्मीकि , रियाज खान सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
चित्र – नप सुसनेर में कलश यात्रा निकालती समुहो की महिलाएं