सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमारमाली सुसनेर
सीईओ जनपद श्री शाक्य ने जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया
जनपद पंचायत सुसनेर की ग्राम पंचायत मैना, खजूरी, लालाखेड़ी , देहरिया सोयत , साल्याखेड़ी,डोंगरगांव, गुराडिया सोयत , बराई में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों का रविवार को जनपद सीईओ श्री राजेश शाक्य द्वारा निरीक्षण किया गया
आगर-मालवा, 09 जून।जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हर सिमरनप्रीत कौर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के जल स्रोत यथा कुएं, बावड़ी, तालाब, डेम, नदी आदि का गहरीकरण एवं मरम्मत का कार्य निरंतर किया किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जनपद पंचायत सुसनेर की ग्राम पंचायत मैना, खजूरी, लालाखेड़ी , देहरिया सोयत , साल्याखेड़ी,डोंगरगांव, गुराडिया सोयत , बराई में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों का रविवार को जनपद सीईओ श्री राजेश शाक्य द्वारा निरीक्षण किया गया।इस दौरान अभियान के अंतर्गत सामुदायिक कूप, तालाब, कुण्डी जीर्णोद्धार, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, घाट मरम्मत आदि कार्यों का निरीक्षण कर सीईओ जनपद श्री शाक्य ने समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश सचिव, रोजगार सहायक को दिए। भ्रमण के समय सहायक यंत्री श्री मन्नू सिंह हटीला , उपयंत्री श्री गोविंद मालवीय एवं श्री ऋषभ अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।