( प्रयागराज ) कौंधियारा थाना के अंतर्गत जारी बाजार गड़ैया कला में शुक्रवार की बीती रात घर के बाहर हीरो कंपनी की खड़ी बाइक चोरी हो गई।जारी बाजार निवासी बबलू जितेंद्र केसरवानी व्यापारी नेता शुक्रवार की बीती रात अपनी दो बाइक घर के सामने खड़ी करके कमरे में सोने चले गए। जब सुबह नींद खुली तो देखा एक बाइक पुरानी माडल स्पेलंडर जिसका नंबर up 70 T 3212 है। जो की चोरी हो गई है। और एक बजाज की डिस्कवर बाइक खड़ी थी। चोरी की घटना सुनते ही लोगो की भीड़ जुट गई। जारी क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया। आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटना में इजाफा हो रहा है। कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।लेकिन अभी तक पुलिस एक भी घटना का खुलासा नही कर सकी। जिससे चोरों द्वारा रोज एक नया घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
Leave a Reply