अयोध्या के उसुरू का बहुत ही बुरा हाल रोड पर बह रहा है गंदे नाली का पानी प्रशासन मौन
अयोध्या: अयोध्या जनपद के उसुरू मनोहर नगर निगम का बहुत ही बुरा हाल है महीने भर से रोड के ऊपर से गंदे नाली का पानी बह रहा है! नाली का गंदा पानी उसुरु मनोहर नगर निवासियों का बुरा हाल है पार्षद महापौर आला अधिकारी मौन है! गंदे पानी में घुसकर लोग आने-जाने को है मजबूर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल! जिसके कारण जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है