चाचौड़ा से निखिल गोयल के साथ सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट
चाचौड़ा चंपावती श्री शनि देव मंदिर पर शनि देव जी जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
चाचौड़ा चंपावती श्री शनि देव मंदिर पर शनि देव जी जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चाचौड़ा किले के नीचे श्री शनि देव जी के मंदिर पर शनि देव जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया पूजन आरती के पश्चात माहप्रसादी का भोग लगाया हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया चाचौड़ा बीनागंज आसपास की क्षेत्र की श्रद्धालु पधारे जन सहयोग से महा प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया शनि देव मंदिर के पुजारी संजय जोशी ने बताया कि कई वर्षों से श्री शनि देव जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते आ रहे हैं।