न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, श्रीडूंगरगढ़ की नव निर्वाचित अध्यक्षा सुशीला पुगलिया रविवार को प्रातः 8-30 बजे साध्वी कुंथूश्रीजी से मंगलपाठ सुनकर अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करेंगी। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। तुलसीराम चोरड़िया ने बताया कि तेरापंथ धर्म संघ की अनेक संस्थाओं से जुड़ी सुशीला पुगलिया धर्म संघ की निष्ठावान श्राविका तो हैं ही, वे सामाजिक कार्यकर्ता भी है। पुगलिया का निर्वाचन सर्व सम्मति से हुआ है और वे प्रथम महिला हैं जो अध्यक्ष पद के लिए चुनी गई हैं। उनके चयन को लेकर समाज में हर्ष का वातावरण है।