सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों में जनप्रतिनिधि सहभागी बने विधायकश्री गहलोत
आगर मालवा । प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुसार जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 5 जून से 16 जून गंगा दशमी तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है, अभियान अंतर्गत जिले के जल स्रोत नदी, तालाब, पोखर, बावड़ी के गहरीकरण एवं मरम्मत के कार्य जनसहयोग से किए जा रहे, जिले के जनप्रतिनिधि अभियान में सहभागी बनकर जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों में अपना श्रमदान करें, यह बात विधायक श्री मधु गहलोत ने
शनिवार को कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों से कही
विधायक ने कहा कि जिले में व्यापक स्तर पर जल स्रोत के संरक्षण हेतु गहरीकरण का कार्य प्रचलित है, जिला प्रशासन द्वारा जल स्त्रोत के पुनर्जीवन की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है,जनप्रतिनिधि आगे आकर इनमें सहभागी बने तथा अन्य नागरिकों को भी श्रमदान करने हेतु प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह नेबैठक को संबोधित करते हुए कहा
कि जल संवर्धन हेतु बारिश का जल सहेजना होगा, अधिक से अधिक वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण करना होगा। जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि अपने-अपने क्षेत्र में नागरिकों को रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण करवाने हेतु नागरीको को जागरुक कर प्रेरित करें, जिससे कि अधिक से अधिक घरों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण होने से बारिश के वेस्टेज पानी से जल स्रोतों को रिचार्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के शासकीय भवन, आंगनवाड़ी केंद्र आदि में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण करवाया जाएगा।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, सीईओ जनपद पंचायत आगर मोहनलाल स्वर्णकार, श्री भेरू सिंह चौहान, हरिनारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य मोहनलाल मकवाना स सुरेश व्यास मुकेश केलकर, जितेंद्र सिंह, जनपद सदस्य एवं नगरीयनिकाय कानड़ एवं सोयातकला के पार्षद गण उपस्थित रहे।