सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सर्विस रोड निर्माण के लिए ज्ञापन देने के बाद भी शासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं ,नगर के युवा करेंगे 10 जून से नेशनल हाईवे पर आंदोल
नगर की सीमा में पिछले वर्ष बने नेशनल हाई वे उज्जैन से झालावाड़ 552जी में उज्जैन से लेकर चवली तक जहा भी रोड नगर सीमा या ग्राम सीमा के अंदर निकला है। वहा सभी जगह सोयत कलां नगर और सालियांखेड़ी ग्राम को छोड़कर सभी जगह सर्विस रोड बना है किंतु इन दोनो जगह सर्विस रोड न होने के कारण दिन भर जाम लगा रहता है ,और दुर्घटना की आशंका रहती है नगर के निवासियों द्वारा बार बार प्रशासन से अनुरोध के बावजूद सर्विस रोड नही बनाया गया है। इसी क्रम में विगत 20 मई को नगर के युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री और कलेक्टर आगर मालवा के नाम से ज्ञापन नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी को दिया था । परंतु इस पर कोई कारवाई और संज्ञान न लेने के कारण नगर के युवा 10 जून से धरना प्रदर्शन करेंगे
युवा व्यवसाई शैलेंद्र नामदेव और अर्जुन कुशवाह ने जानकारी देते हुवे बताया कि सर्विस रोड न होने की वजह से दिन भर मुख्य रोड पर दुर्घटना का भय रहता है और आने वाले समय में स्कूल खुल जाने की वजह से दुर्घटना का भय अधिक हो जायेगा | मुख्य रोड से ही करीब 8 से 10 स्कूल के हजारों बच्चो को गुजरना पड़ता है। दोनो ने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सर्विस रोड नही बनाया गया इसलिए 10 जून से नगर वासी बस स्टैंड पर क्रमिक धरना प्रदर्शन करेंगे जो सर्विस रोड बन जाने की पक्रिया तक जारी रहेगा । और सर्विस रोड न होने की वजह से कोई दुर्घटना और होती है तो उसके जवाबदार प्रशासन के अधिकारी रहेंगे ।