न्यूज रिपोर्टर का नाम – शिवम सिंह
जनपद – बांदा
पूर्व प्रधान ने निकलवाया समरसेबल पंप, ज़िम्मेदार अधिकारी नतमस्तक
बांदा। जहां एक और भीषण गर्मी में लोगों के पीने के पानी हेतु पौशाला लगवाते हैं तो वहीं इसके विपरीत बरछाडांडिया ग्राम पंचायत का पूर्व प्रधान फतेहगंज ने हैंडपंप से समरसेबल पंप को निकालकर जनता को पानी पीने को मोहताज कर दिया है आपको बता दें की ग्राम पंचायत बरछा डांडिया न्याय पंचायत फतेहगंज के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ था जहां पर बर पर नल और समसेबल दोनों का एक ही बोरिंग से कनेक्शन था लेकिन ग्रामीण बताते हैं कि वहां के पूर्व प्रधान ने सामुदायिक शौचालय से समर सेबल निकलवा के ले गया ।जिससे समरसेबल ना होने से वहां सामुदायिक शौचालय में बनी टंकियों पर पानी नहीं जाता जिससे ग्रामीण जन को समस्या तो होती ही है साथ ही वहां के मवेशी भी पानीन मिलने से मरने की कगार पर आ चुके हैं इस संबंध में जब नरैनी ब्लॉक के बीडीओ प्रमोद कुमार पटेल से बात करते हैं तो कह रहे हैं इस संबंध में जांच की जाएगी लेकिन उनके जांच की आज तक की कोई भी जानकारी या कार्रवाई सामने नहीं आ पाई है जब पंचायत के सचिव पूजा सिंह से बातचीत की जाती है तो बताती है कि इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है इसको ग्राम पंचायत का पूर्व प्रधान निकलवा के रखवा लिया है देखते हैं हम कुछ कार्रवाई करते हैं। लेकिन एक बड़ा सवाल यह रह गया कि इस गोल मटोल जवाबो से जनता का क्या होगा? जनता तो परेशान ही हो रही है दर-दर भटक रही है पानी के लिए मवेशी मरने के कगार पर आ गए हैं इन सब सवालों के जवाब कौन देगा,कौन तय करेगा जिम्मेदार किस पर होगी कार्रवाई?