बदायूं : आपसी कलह और मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर “अनुज कुमार सिंह तोमर” बदायूं उत्तर प्रदेश
• आपसी कलह और मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस।
बदायूं आज दिनांक 08-06-24 महिला थाना बदायूं में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र तथा मौजूद काउंसलर व संबंधित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण व महिला थानाध्यक्ष संगीता यादव, म0कां0 1501 स्वाति, म0कां0 1522 मीना द्वारा पारिवारिक समस्याओं की कुल 16 फाइलें लगाई गई, जिनमें से 12 फाइलों की काउंसलिंग हुई । जिनमें से 04 फाइलों में समझौता व 03 फ़ाइलें निरस्त की गयीं । कुल 07 फाइलों का निस्तारण हुआ । शेष फाइलो में अग्रिम तिथि दी गई एवं उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण का विचार किया गया । जिनमें 01 पारिवारिक समस्याओं के मामले मे एक पक्ष उपस्थित हुआ है उनमें अग्रिम तिथि दी गई तथा दूसरे पक्ष को नियत तिथि पर आने हेतु सूचित किया गया ।