लोकेशन दूदू जिला। सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत लदाना में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने आमजन के परिवादों की सुनवाई कर निस्तारण के दिये निर्देश
दूदू,
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में फागी उपखंड की ग्राम पंचायत लदाना में रात्रि चौपाल का आयोजन शुक्रवार को किया गया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणजनों ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को अपनी परिवेदनाएँ व समस्याओं के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया। इस दौरान अति. संभागीय आयुक्त प्रवीण कुमार ने संबंधित विभाग को शिकायत का तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
रात्रि चौपाल में कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 50 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा लंबित २० शिकायतों के अतिशीघ्र निस्तारण करने के लिए अति. संभागीय आयुक्त संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया ।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 95 घरों का मौसमी बिमारियों का सर्वे किया गया, पंचायती राज विभाग द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये गये। सहकारिता विभाग द्वारा 150 लाभार्थियों का खाद्य आपूर्ति हेतु केवाईसी की गई। महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग भारा 50 महिलाओं को उडान योजना के तहत सैनेट्री पेड वितरित किये गये एवं 40 लाभार्थीयों को पोषाहार वितरित किया गया तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
रात्रि चौपाल में श्रीमती नीरू मीणा, अति. मुल्य कार्यकारी अधिकारी दूदू, उपखण्ड अधिकारी की राकेश कुमार, तहसीलदार फागी, नितिशकांत, विकास अधिकारी पं. स. फागी संजय मोदी, अधिक्षण अभियंता पीएचईडी पी एल मीणा, अधिशाषी अभियंता बीसलपुर परियोजना योगेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, थानाधिकारी फागी श्री मनोज कुमार, के अलावा सरपंच ग्रा. पं. लदाना श्रीमती हेमलता शर्मा, जिला स्तरीय एवं समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।