जनपद पंचायत चितरंगी के लोगों ने श्रमदान कर अपनी आस्था जताई
सिंगरौली – सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरगी क्षेत्र के ग्राम पंचायतो खमहारडीह बिरकुनियां देवरी खमहारडीह.बिरकुनियां देवरी 2. दार . बरवाटोला. बड़कुड. भौड़ार . चितावल खुर्द बासाही. दार . बरवाटोला. बड़कुड. भौड़ार, चितावल खुर्द ,बासाही की आम जनता प्रदेश सरकार व्दारा जल संरचना के संवर्धन हेतु शुरू किए गए जल गंगा संवर्धन अभियान बड़ चड़कर हिस्सा ले रही है।
#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान