सम्भल ,पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में पुलिस लाइन मंडी समिति में संपन्न हुई
सम्भल , पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में पुलिस लाइन मंडी समिति में संपन्न हुई
पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में पुलिस लाइन मंडी समिति में संपन्न हुई
जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास का काउंसलर द्वारा किया गया जहां कुल 64 पत्रावली सुनकर 25 पत्रावली का निस्तारण किया गया तथा 10 परिवारों को सुलह समझौता के आधार पर पुनः एक किया गया एवं तीन पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई तथा 12 पत्रावली न्यायालय में विचाधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल लव मोहन वार्ष्णेय संगीता भार्गव बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता साजिया खान तथा उपनिरीक्षक ओम प्रकाश तथा कांस्टेबल शहजाद मलिक उषा नूतन आदि लोग उपस्थित रहे
एक मामला तहसील गुन्नौर का आया जहां 80 साल के पुरुष तथा 72 साल की वृद्ध महिला के बीच आपसी मन मुटाव रोटी को लेकर हो गया था जहां आए दिन बेटे व उनकी बहू को लेकर पति-पत्नी के मध्य झगड़ा उत्पन्न होने लगा दोनों के मध्य झगड़ा होने के कारण उनके पुत्र व पुत्रवधू वृद्ध महिला को खाना नहीं देते थे जिस कारण उसने अपने पति की शिकायत पुलिस अधीक्षक संभल से कि जहां दोनों को बुलाकर दोनों के मध्य समझौता कराया गया और कहा गया की मधुर वाणी ही सभी को अपना बना लेती है अतः पुत्र उनकी बहू के बीच ज्यादा दखल न करें और अपनी जो जिंदगी है उसे हसी खुशी पूर्वक बिताए जिस पर दोनों लोग राजी हो गए तथा वृद्ध को कहा गया कि वह अपनी पत्नी को ₹1000 मासिक खर्च करने के लिए दे जिस पर उन्होंने हामी भार दी दोनों खुशी-खुशी अपने निवास को चले गए वहां मौजूद सभी लोग उनकी इस उम्र को देखकर कहते नजर आए की लड़ाई की कोई उम्र नहीं होती लेकिन यहां बैठे काउंसलर सभी के मध्य समझौता कर देते हैं और काउंसलरों को धन्यवाद देते नजर आए।