सत्यार्थ वेब न्यूज
महराजगंज ,सिसवा नगर पंचायत में मनाया गया शनि देव का जन्मोत्सव
महराजगंज जिले के सिसवा नगर पंचायत के चित्र गुप्त नगर वार्ड के प्रेम चित्र मंदिर रोड स्थित श्री शनि मंदिर को खूबसूरत फूलों एवं झांकियों से सजाया गया,तथा शिप्रा सलोनी के सुमधुर आवाज में भीगती शनि भजनों के बीच शनि जन्मोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया।
प्रातः से ही मंदिर में शनि देव की पूजा पाठ आरती एवं अभिषेक करने के लिए शनि देव के भक्तों का तांता लगा रहा।
मंदिर के गर्भगृह में शनिदेव की प्रतिमा को फूल माला से सजाकर शनि दरबार का श्रृंगार किया गया।
सायं के समय भजन संध्या की शुरुआत गोरखपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शिप्रा सलोनी ने गणेश एवं हनुमत वंदना से की।