• पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने सौलह उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव।
ललितपुर । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने जिले में कानून व्यवस्था और भी बेहतर बनाने के लिए सौलह उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया ।
जिनमें उप निरीक्षक ओम बाबू तिवारी प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी राजघाट , उप निरीक्षक अंकित कौशिक चौकी प्रभारी खितवास से चौकी प्रभारी नेहरू नगर , उप निरीक्षक प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी कचनौंदा बांध से चौकी प्रभारी नई बस्ती , उप निरीक्षक विवेक सोशल मीडिया सेल से चौकी प्रभारी डोंगराकलां , कुलदीप राणा प्रभारी सर्विलास सेल से चौकी प्रभारी बांसी , मनीष कुमार चौकी प्रभारी बांसी से थाना जखौरा , प्रशांत राणा थाना महरौनी से चौकी प्रभारी मसौराकलां , संजीव धामा चौकी प्रभारी मसौराकलां से थाना कोतवाली , राहुल कुमार चौकी प्रभारी दैलवारा से थाना नाराहट , संजय सिंह चौकी प्रभारी गोविंद सागर से चौकी प्रभारी दैलवारा , अतुल तिवारी चौकी प्रभारी कैलागुवां से चौकी प्रभारी गोविंद सागर , मनीष कुमार शुक्ला थाना बानपुर से चौकी प्रभारी कैलागुवां , ललित उज्जवल चौकी प्रभारी राजघाट से थाना बालाबेहट , विनीत कुमार सिंह चौकी प्रभारी नई बस्ती से थाना मदनपुर , देशराज मार्य चौकी प्रभारी नेहरू नगर से थाना गिरार, विपिन डेढ़ा चौकी प्रभारी डोंगराकलां से थाना मड़ावरा किया गया ।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट