सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। शिक्षक के पुत्र सृजन श्रीवास्तव का डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ चयन।
दतिया ।सृजन श्रीवास्तव का डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन प्रदेश में 9वें स्थान पर एवं अनारक्षित वर्ग में पहले स्थान पर दतिया का नाम रोशन करने वाले सृजन श्रीवास्तव पुत्र आनंद श्रीवास्तव डिप्टी जिलाधीश के पद पर चयनित हुए हैं। जब उनसे पूछा कि इसका श्रेय किसको देना चाहते हो तो उन्होंने बताया कि मां पीताम्बरा माई का आशीष रहा। माता पिता ने कभी हिम्मत नहीं हारने दी। गुरुजनों का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि 6 से 8 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की। युवा पीढ़ी के लिए उन्होंने कहा कि सफलता पाने के बिना डरे निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। अपने प्रयास में निरंतर वृद्धि करना चाहिए। सृजन ने 12वीं तक की शिक्षा होलीक्रॉस स्कूल दतिया में की। इसके बाद स्नातक फिजिक्स ऑनर्स रामजस कॉलेज दिल्ली विश्व विद्यालय से की। इसके बाद वर्ष 2020 से इन्दौर में दो वर्ष तैयारी की। उसके बाद विगत वर्ष से सेल्फ स्टडी की।
















Leave a Reply