कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरण दास महंत ने कोरबा लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल की,
“महंत के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार मरवाही विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: लोकसभा चुनाव 2024 में कोरबा लोकसभा सीट से ज्योत्सना चरण दास महंत के भारी मतों से विजयी होने कि खुशी कि लहर मरवाही विधानसभा सहित पूरे कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में व्याप्त हैं।आज मरवाही विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत के सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर श्रीमति ज्योत्सना चरण दास महंत के चुनाव जीतने के उपलक्ष्य में एक–दूसरे को मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी कर खुशी जाहिर कि। वहीं एक ओर देखा जाए तो पुरे छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस पार्टी के हाथ सिर्फ और सिर्फ कोरबा लोकसभा सीट ही हासिल हुई है। जो कि कांग्रेस का गढ़ माना जाता हैं।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे कांग्रेस के किला को भेदने में असफल रहीं हैं।ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मसीह ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र कि जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता लोगों ने मिलकर बहुत ही अच्छा मेहनत के साथ साथ इस 2024 के लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभायी हैं।
कांग्रेस पार्टी को पिछले बीते विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा था।फिलहाल वर्तमान स्थिति देखें तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एकजुटता एक बेहतर तरीके से आज कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव जितने के खुशी में मिठाई के साथ देखने को मिली।राकेश मसीह ने सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील कि हैं कि आने वाले समय में संगठन में एकता बनाएं रखना हैं।भविष्य में भी होने वाले चुनावों में बड़े ही अच्छे से सुझबुझ के साथ हम सभी को कार्य करना हैं।और समाजहित,जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा आगे रहना हैं।
इस कार्यक्रम में पूर्व मरवाही विधायक डॉ.केके ध्रुव,प्रदेश काग्रेस महामंत्री मनोज गुप्ता,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मसीह,प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह बघेल,जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा,बुंदकुवर मास्को,मालती वाकरे,अजय राय, हरीश राय,बेचू अहिरेश,जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो,शारदा सिंह गौतम,शुभम् सिंह बघेल,आशीष श्रीवास और अन्य सभी कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहें।