मुरैना जिले की सबलगढ़ के मांगरोल गाँव में क्रिकेट खेल का आयोजन
संवाददाता_ दुर्गेश कुशवाह
मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के मांगरोल गाँव में क्रिकेट खेल का आयोजन लगभग एक माह से चल रहा है जिसमें सबलगढ़, मंगरोल, अटार बाबड़ी, खेरे डिगवार, आदि गांव के खिलाड़ी रात्रि को क्रिकेट खेलते हुए नजर आए जिसमें मुख्य भूमिका निभाते है कमेटी संचालक बंटी रावत कमेटी सदस्य विवेक गोलू, कुलदीप, वैरागी , संदीप परमार, टीम कप्तान संदीप गौड़, उप कप्तान पनसिंह धाकड़, कमेटी अध्यक्ष सतीश रावत , अन्य कार्य कर्ता बच्चू,आकाश छोटू गोतम ऊदल अभिनाश आदि मौजूद रहे
मुरैना जिले की सबलगढ़ के मांगरोल गाँव में क्रिकेट खेल का आयोजन

















Leave a Reply