अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। साइबर फ्रॉड के कई प्रकार के हथकंडे अपना कर साईबर ठगों ने फेसबुक पर पुराने नोट व सिक्का बदलने के नाम पर दिया चकमा, ठग लिए 1.17 लाख
वाराणसी। पुराने नोट और सिक्का बदलने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने रोशन सेठ से 1.17 लाख रुपये ठग लिए। भुक्तभोगी ने चौबेपुर थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।फेसबुक पर एक कंपनी की ओर से पुराने नोट और सिक्के बदलने का पोस्ट डाला गया था। चौबेपुर के रोशन सेठ ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया। साइबर जालसाजों ने पैसे बदलने के लिए एक क्यूआर कोड दिया। रोशन सेठ ने कई व्यापारियों से पैसा वसूलकर रुपये भेज दिए। रोशन ने कंपनी के नंबर पर फिर बात की तो और पैसे भेजने को कहा गया। अपना पैसा वापस मांगने पर जालसाज इधर-उधर की बातें करने लगे। इसके बाद रोशन को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने चौबेपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।