रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के अन्दूपुर गांव में आज रात घर में सेंध काटकर लाखों का माल किया पार
रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के अन्दूपुर निवासी अखिलेश शुक्ला ने बताया बीती रात हम सब घर के बाहर पूरे परिवार के साथ सो रहे थे रात करीब 1बजे चोरों ने घर के पीछे से सेंध काटकर 4लाख के लगभग औरतों के गहने और घर में रखे नगद पैसे पार कर दिया थाने में अप्लीकेशन दे दी गयी है
महराजगंज थाना अध्यक्ष से दूरभाष से बात की गयी उन्होंने बताया हमें घटना की जानकारी है वहां पुलिस भेज दी गयी है जांच कर जल्द चोरी का खुलासा किया जायेगा
रिपोर्टर धनंजय सिंह जनई रायबरेली