सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
नपा सीएमओ ओपी नागर द्वारा 38 वर्ष का सेवाकाल पुर्ण करने पर कर्मचारियों ने किया स्वागत
सुसनेर। गुरुवार को सुसनेर नगर परिषद सीएमओ ओमप्रकाश नागर द्वारा अपनी 38 साल की सेवा पूर्ण की । नागर के 38 साल का सेवाकाल पुर्ण करने के अवसर पर सुसनेर निकाय के कर्मचारीयों द्वारा पुष्प माला, शाल तथा मिठाई खिलाकर शुभकामनाये देकर स्वागत किया ।बात दे कि श्री नागर नवम्बर 2026 को 62 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे । नागर द्वारा अभी लगभग दो वर्ष की सेवा और दी जानी है। इस अवसर पर लेखापाल जमील उर रहमान, स्टोर शाखा प्रभारी अखलाक खान, सहा राजस्व निरीक्षक नरेश सिंह, रामेश्वर माली, राकेश सोनी मुकेश जगताप, नवीन जायसवाल, पंकज राठौर, अरविन्द बघेल, सामुदायिक संगठक शहजादी खान, जगदीश परमार, धमेन्द्रसिह उमठ, आबिद खान, सामुदायिक सगठीका शहजादी खान, जगदीश परमार लोगेश भट्ट, जगदीश जोशी रामलाल भैरवे, प्रतिक भूतडा, साहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
चित्र 1-सीएमओ नागर के 38 साल का सेवाकाल पुर्ण करने बधाई देते कर्मचारी