सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार मालीसुसनेर
जिले के कृषकों का दल नागपुर के लिये रवाना
आगर-मालवा, 06 जून/जिले के कृषकों के एक दल को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एके दीक्षित, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरपी एस शक्तावत, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ने कृषि विज्ञान केंद्र से हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय निम्बू वर्गीय फल अनुसंधान संस्थान नागपुर भ्रमण के लिए रवाना किया।
डॉ. दिक्षित ने बताया कि कृषकों के दल केंद्रीय निम्बू वर्गीय फल अनुसंधान
संस्थान नागपुर में तकनीकी जानकारी जैसे बगीचों का प्रबंधन ,रोग प्रबंधन, किट प्रबंधन, तुड़ाई उपरांत प्रबंधन, बोर्डो मिश्रण बनाने की व्यवहारिक विधियों को सीखने के लिए भेजा गया है। डॉ. शक्तावत ने कृषकों के दल से कहा कि आप लोग वहां पर संस्थान की पौधशाला एवं फार्म का विजिट भी वैज्ञानिक के मार्गदर्शन में भ्रमण करवाया जायेगा। उपसंचालक कृषि चौरसिया ने उपस्थित किसानो को बताया कि आप लोग जिले के ब्रांड एम्बेसडर कहलाएंगे तथा जो वहां से नवीन तकनीक सीख कर आओगे वह ज्ञान अपने-अपने गांव, तहसील मे भी सभी किसानो को बताना, जिससे जिले के कृषकों को भी इसका लाभ मिले।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र में केवीके के हर्ष राठौर, बीटीएम वेदप्रकाश सेन, चंदनसिंह, सत्यनारायण, रामदयाल पाटीदार, फूलचंद, पवन, राधेश्याम, तुफानसिंह आदि उपस्थित थे।