लोकेशन दूदू। सुरेश शर्मा की रिपोर्ट।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश
विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए किया निर्देशित
दूदू,
मुख्यमंत्री कार्यालय,उप मुख्यमंत्री कार्यालय,संपर्क पोर्टल एवं रात्रि चौपाल में प्राप्त जनसुनवाई के प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक का आयोजन गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले के सभी विभागों से संबंधित लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,विद्युत वितरण निगम, राजस्व संबंध प्रकरण,महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा पंचायती राज विभाग से संबंधित विभिन्न स्तरों पर लंबित 8 प्रकरणों को निस्तारित कर अन्य सभी प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर प्रकरणों का निस्तारण करने एवं निस्तारित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को नियमित रूप से देखने तथा उनका समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरू मीणा, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता डी के गर्ग, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता पी एल मीणा,दूदू विकास अधिकारी महेश सिंह,नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा, महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक सिकरामाराम, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील सिंहल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बनवारीलाल सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।