संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
नगर निगम मे आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर; आज हुवी मानसून समीक्षा बैठक; आयुक्त शुभम गुप्ता ने लिया जायजा
आज सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक हुवी जिसमे आयुक्त तथा मुख्य प्रशासन अधिकारी शुभम गुप्ता जी ने मान्सून बारिश के पूर्व तैयारी का जायजा लिया आज हुई इस बैठक मे आयुक्त शुभम जी ने कहा कि 24 घंटे चालू रहेगा आपदा प्रबंधन सेल, मानसून पूर्व उपाय पूरे, प्रशासन अलर्ट मोड पर है । आपदा प्रबंधन सेल सक्रिय हो गया है और आज से 24 घंटे पूरी तरह अलर्ट पर रहेगा। वे बोले कि सभी संबंधित अधिकारी मानसून की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आज से ही सभी उपाय करने के लिए सतर्क रहें, बिना अनुमति के छुट्टी पर जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सांगली मिरज और कुपवाड नगरपालिका क्षेत्र में नाली की सफाई का काम 95% पूरा हो चुका है, जिसमें से वार्ड समिति संख्या में नाली की सफाई पूरी हो चुकी है। नाला सफाई के संबंध में नोडल अधिकारी को अपने निर्धारित क्षेत्र में नाला सफाई का दोबारा निरीक्षण करना होगा और आगे के उपायों के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. धोकादायक इमारत को लेकर समीक्षा की गयी. वार्ड समिति क्रमांक 1 में एक अत्यंत धोका दायक इमारत को ध्वस्त कर दिया गया है, शेष इमारतों को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है । सरकारी निर्णय के अनुसार कार्य प्रणाली के आधार पर धोकादायक इमारतो को तोड़ा जाएगा वार्ड में 6 मे हैं । समिति क्रमांक 2 और उन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। वार्ड समिति 3 ने 5 इमारतो को लेकर कार्रवाई पूरी करने पहुंची है, वार्ड समिति 4 ने 7 अति धोकादायक इमारतो को लेकर योजना बनाई है। बहुत हि धोकादायक इमारतों से नागरिक सावधान रहें.उक्त इमारतो के सामने बोर्ड लगाना आवश्यक है क्योंकि यह धोकादायक है, धोकादायक इमारत का निरीक्षण करने हेतु नियुक्त टीम को आवश्यकतानुसार पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। नगर निगम क्षेत्र के 27 बिना लाइसेंस वाले होर्डिंग्स को हटा दिया गया है और बिना लाइसेंस वाले होर्डिंग मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. । बाढ़ क्षेत्र में प्रभावित निवासियों के लिए अस्थायी आश्रय और अन्य सुविधाओं पर चर्चा की जाएगी और निर्देश दिए जाएंगे। बाढ़ की स्थिति में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में वाहन पार्किंग के संबंध में पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर निम्नलिखित निर्देश दिये जायेंगे. पेयजल के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी, इसके उपाय करने का निर्देश दिया गया है.। बाढ़ का पानी उतरने के बाद किये जाने वाले उपायों के संबंध में विस्तृत योजना बनायी गयी है.। उक्त बैठक में अपर आयुक्त रविकांत अडसूळ, उपायुक्त शिल्पा दरेकर, वैभव साबळे सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे.