मोदी चुने गए एनडीए के नेता, नायडू-नीतीश का भी मिला समर्थन
पीएम आवास पर बुधवार को एनडीए की बैठक में घटक दलों के सभी नेता पहुंचे थे, तकरीबन एक घंटे तक चली बैठक में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर एनडीए का नेता चुना गया. साथी दलों ने अपने-अपने समर्थन पत्र भी सौंपे.
NDA के सभी साथी दलों ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है. बुधवार को पीएम आवास पर हुई बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया गया. इसमें 20 नेताओं के हस्ताक्षर हैं. खास बात ये है कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं।
राहतगढ़ से राज बुंन्देल सिंह राजपूत की रिपोर्ट राहतगढ़ जिला सागर मध्यप्रदेश