अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी सीट पर तीन दशक से है भाजपा का कब्ज़ा, नरेन्द्र मोदी के पहले भी कई दिग्गज चख चुके हैं जीत का स्वाद
वाराणसी। देश की सबसे हॉट लोकसभा सीट वाराणसी में चुनाव नतीजे मंगलवार को घोषित किए गये। जिसमें एक बार फिर नरेन्द्र मोदी काशी के सांसद निर्वाचित हुए हैं। यानी इस बार फिर वाराणसी लोकसभा सीट पर भाजपा का डंका बजा वाराणसी लोकसभा सीट पर 1991 यानी तीन दशक से भाजपा का कब्जा है। बीच में केवल एक बार 2004 में कांग्रेस ने यह सीट छीनी थी। उस समय यहां से सांसद बने डॉ. राजेश मिश्रा कुछ दिनों पहले ही भाजपा में शामिल हो गए थे। 2009 के चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे मुरली मनोहर जोशी को यहां भेजा गया। जोशी से मुकाबला मुख्तार अंसारी का हुआ। बेहद करीबी मुकाबले में मुरली मनोहर जोशी यहां से जीत सके थे। तब अजय राय सपा से उतरे और तीसरे स्थान पर रहे थे। बनारस ने सपा-बसपा को कभी नहीं दिया मौका
अभी तक हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी में सपा-बसपा को कभी जीत नहीं मिली। सात बार कांग्रेस और सात बार भाजपा जीती है। एक-एक बार जनता दल और सीपीएम उम्मीदवार को भी जीत नसीब हुई है। भारतीय लोकदल ने भी इस सीट पर एक बार जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी और बसपा ने इस सीट पर अभी तक कभी भी जीत दर्ज नहीं की है। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के तहत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिण और वाराणसी कैंट शहर की सीटें हैं। रोहनिया और सेवापुरी ग्रामीण इलाके में हैं।
मोदी से पहले कई दिग्गज बने सांसद वाराणसी लोकसभा सीट से कई दिग्गज नेता चुनाव जीत चुके हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी, मुरली मनोहर जोशी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री भी सांसद बने हैं। वाराणसी से 1957 के आम चुनाव में कांग्रेसी नेता रघुनाथ सिंह सांसद चुने गए। 1962 में भी जनता ने रघुनाथ सिंह को ही विजयी बनाया। 1967 में यहां से पहली बार सीपीएम के सत्य नारायण सिंह ने चुनाव जीता। 1971 में कांग्रेस के राजाराम शास्त्री सांसद बनें।
1977 में कांग्रेस विरोधी लहर की बदौलत वाराणसी से चंद्रशेखर चुनाव जीते। 1980 में कमलापति त्रिपाठी वाराणसी सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। 1989 में इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने चुनाव जीता। 2004 में कांग्रेस के डॉ. राजेश मिश्रा ने यहां जीत हासिल की। 2009 में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी इलाहाबाद से वाराणसी चुनाव लड़ने आए और चुनाव जीते। इसके बाद साल 2014, 2019 और 2024 का चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी ने जीता।
वाराणसी में प्रत्याशियों को कितनी मिले वोट
पार्टी प्रत्याशी मिले मत
भारतीय जनता पाटी नरेंद्र मोदी 612970
इंडियन नेशनल कांग्रेस अजय राय 460457
बहुजन समाज पार्टी अतहर जमाल लारी 33766
युग तुलसी पार्टी कोलीशेट्टी शिवकुमार 5750
अपना दल (कमेरावादी) गगन प्रकाश यादव 3634
निर्दलीय दिनेश कुमार यादव 2917
निर्दलीय संजय कुमार तिवारी 2171