सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
कृषि उपज मंडी आगर में गुरुवार को नीलामी कार्य बन्द रहेगा
आगर-मालवा,/ कृषि उपज मंडी आगर में 06 जून को अवकाश होने से उपज की नीलामी नहीं होगी।
मंडी सचिव आगर ने बताया कि 06 जून 2024 गुरुवार को अमावस्या होने से मंडी में एक दिन अवकाश रहेगा।
उक्त दिवस में उपज की नीलामी नहीं होगी
अवकाश के दिनो में एमपी फार्म गेट एप्प के माध्यम से ऑनलाईन सौदा पत्रक की वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत कृषको से कृषि उपज का क्रय-विक्रय जारी रहेगा। जिले के कृषक अवकाश दिनो में अपनी कृषि उपज का सौदा पत्रक के माध्यम से अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को विक्रय कर सकते है।