सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
न्यायालय परिसर में पौधारोपण के साथ पंच ज अभियान का शुभारंभ
आगर – मालवा, 05 जन। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार संचालित पंच-ज” अभियान के अन्तर्गत 05 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक एक वृहद पौधारोपण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें संपूर्ण जिले में 10000 पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी परिपेक्ष्य में आज 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री रवीन्द्र सिंह कुशवाह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कुशल मार्गदर्शन में पंच ज अभियान के अन्तर्गत जन, जंगल, जमीन, जानवर के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से जिला न्यायालय परिसर आगर मालवा में पौधारोपण कर पंच ज अभियान का प्रारंभ किया गया। जो की स्वतंत्रता दिवस, तक संपूर्ण जिले में संचालित रहेगा
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया गया कि पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा हेतु प्रत्येक परिवार को कम से कम पॉच वृक्ष रोपित करने का संकल्प लें। साथ ही उन्हें न केवल वृक्षारोपण बल्कि वृक्षापोषण का भी संकल्प लें। इस अवसर पर सम्माननीय न्यायाधीश सहित अधिवक्तागण ने भी सहभागिता की । इस अभियान अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण के साथ साथ उनके सुरक्षित रहने एवं विकसित होकर वृक्ष का स्वरूप लेने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।