Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

*=============================*

*1* पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण 8 को, समारोह भव्य बनाने की तैयारी; पड़ोसी देशों को न्योता

*2* बदली नजर आएगी मोदी कैबिनेट 3.0: 16 मंत्री चुनाव हारे, नीतीश-नायडू की हिस्सेदारी बढ़ेगी; 35-40 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं

*3* NDA गठबंधन: मोदी को NDA का नेता चुना गया, बैठक में 15 पार्टियों के 21 लीडर शामिल; राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग की

*4* I.N.D.I.A ब्लॉक: गठबंधन की पहली बैठक में 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल; सरकार बनाने पर खड़गे बोले- सही समय पर सही फैसला लेंगे

*5* नेतन्याहू-जेलेंस्की ने पीएम मोदी को दी बधाई, यूएई के राष्ट्रपति ने हिंदी में दी शुभकामनाएं

*6* ED-CBI जांच के डर से पाला बदलने वालों को लगा तगड़ा झटका, 13 में से 9 चुनाव हारे

*7* नेताजी की दादागिरी-राहुल गांधी से हारने के बाद योगी के मंत्री दिनेश प्रताप का बड़ा ऐलान, एक साल नहीं करेंगे जनता का काम, जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिया उनके पास जाए

*8* युपी -भाजपा के तीखे अस्त्र-शस्त्र बेअसर साबित हुए। चुनाव परिणामों ने तमाम राजनीतिक पंडितों के गुणा-गणित को खारिज करते हुए भाजपा को बड़ा झटका दिया है। यूपी में पश्चिम से पूर्वांचल तक हर जगह भाजपा का किला दरका और उसे बीते चुनाव के मुकाबले 28 सीटों का सीधा नुकसान उठाना पड़ा।

*9* मोदी-योगी के गढ़ में ही भाजपा की सीटों की संख्या घटकर आधी रह गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत का अंतर बीते चुनाव के सापेक्ष एक तिहाई में सिमट गया और उनके 11 में से सात केंद्रीय मंत्रियों को भी जनता ने खारिज कर दिया। उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी के नेतृत्व में भाजपा ने चरणवार मुद्दे बदले और रणनीति भी, लेकिन अवध, बुंदेलखंड, रुहेलखंड से लेकर ब्रज तक कहीं भी भाजपा का दांव काम नहीं आया।

*10* साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पास राष्ट्रीय मुद्दे थे। लिहाजा, मोदी की लहर भी थी। मगर, इस बार के चुनाव में कोई बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा नहीं था, जिससे आम जनता सीधे जुड़ पाती। ऐसी स्थिति में स्थानीय मुद्दे, जातिगत समीकरण, रोजगार और रोजी-रोटी के मुद्दे महत्वपूर्ण बन गए

*11* हरियाणा में लोकसभा चुनाव में देवीलाल परिवार का सफाया, 4 सदस्यों में एक भी नहीं जीता, 3 की जमानत जब्त; सिर्फ एक फाइट में रहा

*12* क्या होगा 6 दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य? सीएम की राह में चुनौतियां, मुख्यधारा में आएंगी वसुंधरा राजे, गहलोत-डोटासरा का बढ़ेगा कद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का जा सकता है पद

*13* फडणवीस की डिप्टी सीएम पद छोड़ने की पेशकश, महाराष्ट्र में BJP को केवल 9 सीट मिलीं; पिछली बार 23 पर जीत हासिल की थी

*14* पंजाब में BJP-अकाली दल को गठबंधन तोड़ना महंगा पड़ा, साथ चुनाव लड़ते तो 5 सीटें जीतते; अभी SAD को 1 सीट, भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ

*15* IND vs IRE: भारत ने 46 गेंद रहते जीता मैच, आयरलैंड को लगातार आठवीं बार हराया, पंत ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!