रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
स्थान गांधी पार्क फिरोजाबाद
मुस्लिम महिलाएं एक लाख के लिए जाएंगी,कांग्रेस कार्यालय *
हमारे संवाददाता परितोष अरोरा शाम को गांधी पार्क में थे , तब मुस्लिम महिलाएं चर्चा कर रही थी , दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में गारंटी कार्ड भरकर जमा हो रहे है, पहली किश्त 8500 शाम तक आ गई , हमे फोन आया था ,
कल हम भी कांग्रेस कार्यालय जायेंगे , चुनाव परिणाम आ गया है , राहुल गांधी जीत गए है वो भी दो जगह से , उन्होंने कहा था ,चुनाव के अगले दिन से ,खटाखट होने लगेगी,
हमारे संवाददाता ने जब पूछा , खटाखट योजना के बारे में , तो बोली , हमने इसलिए अपने आदमी को वोट नही दिया , सपा के अक्षय यादव को दिया है, उनका गठबंधन है,
हमारे संवाददाता ने कहा भाजपा को वोट क्यों नही दिया ,
वो बोली उसने हमे कुछ नही दिया ,
वो तो पिछली सरकार की योजना थी फ्री राशन , मकान ,आयुष्मान कार्ड
संवादाता ने पूछा किसने कहा
तो वो बोली हमारे मोहल्ले के लोगो ने और मौलवी साहब ने
फिर हमारे संवाददाता ने पूछा , सरकार किसकी बन रही है , तो वो बोली सरकार बन गई, राहुल और अखिलेश की ,
अब हमे वोट डालने के बदले 1 लाख मिलेंगे
रुपए का क्या करोगी , मोबाइल लायेंगे ,एप्पल का