सत्यार्थ न्यूज
मनोज कुमार की रिपोर्ट
पूर्व विधायक राणा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को दी जीत की बधाई
सुसनेर। बुधवार को सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के निवृतमान विधायक राणा विक्रमसिंह ने भोपाल पहुँचकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को निवास पर जाकर मंगलवार को लोकसभा चुनाव के आये परिणाम में विदिशा रायसेन संसदीय सीट के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान को मिली ऐतिहासिक 8 लाख से अधिक मतों की जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राणा के पुत्र राणा दिव्यांशसिंह को भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उनके पैर छूने पर अपना आशिर्वाद दिया। पूर्व विधायक राणा ने इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान को बधाई देकर उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण में उनको भी केंद्रीय कैबिनेट मंतालय में उचित स्थान मिले ताकि मध्यप्रदेश का पुनः विकास करने में उनका सहयोग प्रदान हो।
चित्र : सुसनेर के पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बधाई देते हुए।