नमामि गंगे अभियान अन्तर्गत स्टॉप डेम मरम्मत कार्य का शुभारम्भ
सुसनेर कंठल नदी परभणी स्टाफ डेम पर मरम्मत का कार्य
आगर-मालवा, 05 जून/ नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत नदियों एवं अन्य जल संरचनाओं के पुनर्जीवन एवं संरक्षण हेतु विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून से 16 जून तक आयोजित विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के शुभारम्भ अवसर पर आज नगरीय क्षेत्र सुसनेर के अन्तर्गत कंठाल नदी पर बने स्टाप डेम की मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया गया। साथ ही कंठाल नदी के किनारे पौधारोपण किया। 06 जून को विशेष जल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा तथा अन्य गतिविधि निर्धारित समय अनुसार की जावेगी । स्टापडेम के मरम्मत का कार्य निकाय के उपंयत्री श्री अरूण गोड एवं उनके सहायक श्री अरविन्द सिंह बघेल को अपनी उपस्थिती में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराये जाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नागर द्वारा मौके पर दिये गए। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य लिपिक जमील उर रहमान, उपंयत्री श्री अरूण गौड, श्री अरविन्द बघेल निकाय के कर्मचारी हरिषचन्द्र, एहसान एवं गुमान कलोसिया उपस्थित थे।