सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार
जानिए नए तीन कानून के बारे में जो जुलाई माह से लागू होंगे
केंद्र सरकार ने हाल ही में अधिसूचना जारी कर नए तीन कानून लागू किए हैं जुलाई 2024 से नए 3 आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे यानी अब भारतीय दंड विधान की जगह भारतीय न्याय संहिता दंड प्रक्रिया संहिता की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएगा।
हाई कोर्ट एडवोकेट रोहित चौकसे ने बताया है कि भारतीय दंड संहिता में 511 धाराएं थी नई भारतीय न्याय संहिता में 358 धाराएं रह गई है 1 जुलाई 2024 से किस लागू कर दिया जाएगा इनमें 20 नए अपराध भी शामिल किए गए हैं मॉब लिंचिंग ,हिट एंड रन, धोखे से किसी महिला का यौन शोषण , आतंकवादी कृत्य , भारत के बाहर से उकसाना, भारत की संप्रभुता अखंडता और एकता को खतरे में डालने वाले कृत्य और झूठी व फर्जी खबरों का प्रकाशन आदि अपराध नए कानून के लागू होने के बाद जो धाराएं पूर्व में अपराध की पहचान बन चुकी थी उनमें भी बदलाव होगा।
कानून की धाराओं में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव—
@ हत्या के लिए लगाए जाने वाली धारा 302 अब धारा 101 होगी।
@छल के लिए लगाए जाने वाली धारा 420 अब धारा 316 होगी।
@हत्या के प्रयास के लिए लगाए जाने वाली धारा 307 अब धारा 109 होगी।
@दुष्कर्म के लिए लगाए जाने वाली धारा 375, 376 आप धारा 63, 69 अस्तित्व में आएगी।
नए कानून में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव इस प्रकार हैं–
@ किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा परिवार को जानकारी देना होगी।
@नाबालिग से रेप के दोषी को उम्र कैद या फांसी होगी।
@केस में 90 दिनों में क्या हुआ इसकी जानकारी पुलिस विक्टिम को देगी l
@गैंग रेप के दोषी को 20 साल की सजा या जिंदा रहने तक जेल की सजा होगी l
@आरोपी 90 दिन के भीतर कोर्ट के सामने पेश नहीं होता है तो उसकी गैर मौजूदगी में भी ट्रायल होगा l
@मॉब लिंचिंग जैसे अपराधों में फांसी की सजा होगी l
@एक्सीडेंट के गंभीर मामलों में आधी सजा काटने के बाद रिहाई मिल सकती है l
@ हिट – एंड -रन केस में 10 साल की सजा मिलेगी l
@मुकदमा समाप्त होने के बाद न्यायाधीश को 43 दिन में फैसला देना होगा l
Photo….
रोहित चौकसे
हाई कोर्ट एडवोकेट इंदौर