गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
आंखों की जांच कर ऑपरेशन के लिए भेजा गया आनंदपुर
गंजबासौदा सद्गुरु विज़न सेंटर पर डॉक्टर राजकरण वर्मा ने 102 मरीज के नेत्र परीक्षण कर उन्हें नेत्र रोगों से बचाव के तरीके बताएं और उनसे अनुरोध किया कि वह प्रत्येक माह में अपने नेत्र परीक्षण करावे ताकि नेत्रों से होने वाली परेशानियों से सामना न करना पड़े इस अवसर पर स्वर्गीय श्री नारायण सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुनील बाबू ने कहा कि स्वर्गीय रणछोड़ दास जी की कृपा से आनंदपुर ट्रस्ट द्वारा 50000 से अधिक ऑपरेशन निशुल्क किए जाते हैं जो की एक अनुकरणीय उदाहरण है इस अवसर पर समाजसेवी आनंद मिश्रा रामकुमार सरदार सिंह सिसोदिया सहित नागरिक गण उपस्थित थे 49 लोगों को दवाइयां का वितरण किया गया वहीं 11 से अधिक लोग मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किए गए
23मरीज को मरीज को चश्मे के नंबर निकालने की सलाह दी गई वहीं 19लोगों को ऑपरेशन के पश्चात चश्मे भी प्रदान किए ट्रस्ट द्वारा मरीज को ऑपरेशन के पश्चात निशुल्क काला चश्मा एवं दवाई प्रदान किया जा रहे हैं उन्होंने नेत्र रोगियों से अनुरोध किया कि वह ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का लाभ उठाएं बस द्वारा मरीज को आनंदपुर रवाना किया गया