न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ के गांव बरजांगसर में आटे-साटे में जुड़े परिवारों ने एक दूसरे पर मुकदमे दर्ज करवाए है। पहला मुकदमा
25 वर्षीय गुड्डीदेवी पत्नी मनोज नाथ पुत्री मेघनाथ सिद्ध निवासी बरजांगसर ने अपने पति तथा देवर, ननद व सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर भिखनाथ ने गांव बाडेला में खेत काश्त पर ले रखा है जहां वे परिवार सहित ढाणी बनाकर रहते है। परिवादिया ने बताया कि वह हमेशा बीमार रहती है और शनिवार के दिन उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी तो उसने दोपहर को सास से खाना बनाने से मना कर दिया। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे वह हड़मानाराम जाट के खेत में बनी ढाणी के पीछे बैठी थी तभी उसका पति मनोजनाथ आया और उसके साथ खुरपे से मारपीट शुरू कर दी। पति के साथ देवर शंकरनाथ व दीननाथ, ननद विमला व सास कम्मादेवी ने मिलकर जान से मारने की नियत से उसके साथ मारपीट की। खेत पड़ौसियों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया और उसके पीहर सूचना दी। तो सोमवार को उसके पिता मेघनाथ, बड़े ताऊ अर्जननाथ व रेखनाथ व मामा गणेशनाथ बाना व भाई सीतनाथ, हुकमनाथ आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल वर्मा को दी है।
इसी मामले में गुड्डी देवी के देवर 23 वर्षीय शंकरनाथ पुत्र भिखनाथ सिद्ध निवासी बरजांगसर ने देवर ने भाभी के पीहर वालो के खिलाफ भाई पर जानलेवा हमले का लगाया आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई मनोजनाथ रोही बाडेला में स्थित हरिराम बाना के ट्यूबवैल पर काश्त करते है तथा खेत मे ढाणी बनाकर वहीं निवास करते है। सोमवार को मनोजनाथ खेत की ढाणी में बैठा था। मेघनाथ, सीताराम, हुकमनाथ, अर्जननाथ निवासी बीनादेसर, गणेशनाथ व शंकरनाथ निवासी बाना व 5-6 अन्य जने कैंपर गाड़ी में लाठियां, जैई, कुल्हाड़ी सहित धारदार हथियार लेकर आए। ओर भाई पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया और वो उसे मरा समझकर छोड़ गए। इससे मनोजनाथ को गहरी चोटें आई है और वह उपजिला अस्पताल में भर्ती है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों के यहां उसकी बहन सरोज ब्याही हुई जिसे भी वो जान से मारने की धमकी देकर गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल वर्मा को दी गई है।