सत्यार्थ न्यूज़ मनोज कुमार की विशेष रिपोर्ट
झोलाछाप डॉक्टरों पर कारवाई की मांग को लेकर सीएचएमओ को दिया आवेदन
सुसनेर। क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित निजी क्लीनिकों पर कारवाई को लेकर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत के माध्यम कारवाई की मांग की गई है। नगर के एक पत्रकार के द्वारा यह शिकायत की गई है। जिसकी प्रति जिला कलेक्टर व सुसनेर सीबीएमओ को भी दी गई है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद ग्रामीण युवक की मौत हो गई थी। जिसका मामला एक पत्रकार द्वारा अपने समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद निजी क्लिनिक संचालकों द्वारा एकजुट होकर उक्त पत्रकार पर अवैध रूप से राशि लेने का आरोप लगा कर उसके खिलाफ पुलिस थाने में आवेदन भी दिया गया। इधर सुसनेर सीबीएमओ ने नगर के निजी क्लिनिको का निरीक्षण कर दो क्लीनिक पर से दवा जप्त कर अपनी योग्यता के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने निजी क्लीनिकों को इस कार्रवाई को बचाने में लग गए और कारवाई को गलत बताते हुए सीबीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। पत्रकार ने सीएचएमओ व जिला कलेक्टर को आवेदन देकर बिना रजिस्ट्रेशन संचालित क्लिनिकों पर कारवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि सीएचएमओ ऐसे क्लिनिकों व डॉक्टरों पर कोई कारवाई भी करते है या फिर उनको बचाने का प्रयास करते है। बता दे कि गत दिनों ग्राम खेरिया निवासी संजय पिता गंगाराम बागरी की एक झोला छाप डॉक्टर के द्वारा गलत इलाज के बाद अन्य अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी जिसका पोस्टमार्टम सुसनेर अस्पताल के किया गया था।
एसपी को आवेदन देकर की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
खबर प्रकाशन व निजी डॉक्टरों पर कारवाई से नाराज डॉक्टरों से दबाव व डर के चलते उक्त पत्रकार ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक लिखित सूचना के माध्यम से पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए स्वयं के साथ कोई घटना दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही पुलिस थाने में दिए गए आवेदन में एक तरफा कारवाई करने की बात करते हुए निष्पक्ष जांच कर निजी डॉक्टरों पर कारवाई की मांग की है।