सिरोही: ग्राम पंचायत तंवरी के नजदीक चडुआल गाव में मनरेगा कार्यस्थल पर पहुँची नशा मुक्ति एवं पुनर्वास की टीम पहुँची।
जिसमे समाजसेवी नटवर सिंह ने श्रमिको को कहा की 45° डिग्री भीषण गर्मी के तापमान चल रहा है इसमें धूप में कम कार्य करे अत्यधिक पानी का पिये व हल्का भोजन करे। छायादार पेड़ो में समय बिताए। जो कार्य का टास्क दिया है इसे सुबह सुबह ही पूरा करे। बार बार कपड़े को भिगोकर चेहरे को साफ करें। लू के प्रकोप से बचे ओर सभी मनरेगा कार्मिकों को रसना ज्यूस पिलाया गया। इसी क्रम में नशा मुक्ति की टीम से स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम घांची ने श्रमिको के स्वास्थ्य की जांच की गई और चयनित मजदूरों को ओआरएस का घोल पिलाया गया।
वही मोतीलाल रांगी साहब ने नशा मुक्ति अभियान को बल देते हुए नशे से दूरी बनाने की अपील गई। जो व्यक्ति नशा करता है वह मान सम्मान और धन भी गवा बैठता है। इस मौके पर किशोर कुमार व ग्राम विकास अधिकारी लिवेश छिपा मौजूद हुए।