न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
प्रदेश में शनिवार देर शाम से ही तापमान में गिरावट शुरू हो गयी है। जिसके बाद आज रविवार को करीब एक दर्जन जिलों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है साथ ही आंधी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, राज्य के 13 जिलों में रविवार को भी दोपहर बाद आंधी चलने के साथ बारिश होने का अलर्ट है। इसमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर शामिल है। वहीं 3 जून को सिस्टम् का प्रभाव अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक में देखने को मिलेगा, यहां आंधी-बारिश होने की संभावना है। 5 जून को पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर के एरिया में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया है।