थाना गोहपारू द्वारा अज्ञात चोरी का खुलासा
आरोपी गिरफ्तार चोरी हुए मसरूखा को किया गया बरामद
शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
आवेदक राम मनोहर सिंह पिता मंगल सिंह निवासी पचपेड़ी थाना गोहपारू जिला शहडोल का उपस्थित थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र अपने घर में अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर से एक मोबाइल फोन बैग में रखें एक टैबलेट फोन एक बटुई एक नाग फूल की थाली चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट किया था रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया
अपराध कायमी के पश्चात थाना गोहपारू पुलिस ने तत्परता से मुखबिर सूचना एवं अन्य तकनीकी साक्ष के आधार पर तलाशी करते हुए संदेही विजय सिंह गोड़ को पकड़ा गया उक्त संदेही से चोरी गए मसरूका के संबंध में पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से बारीकी से पूछताछ की गई पूछताछ में उक्त आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया जिसका मेमोरेंडम कथन लेख कर आरोपी के बताएं अनुसार चोरी गया एक टैबलेट एक एंड्राइड मोबाइल एवं तीन बर्तन कीमती तीस हजार रुपए का बरामद किया गया है आरोपी विजय सिंह गोड़ पिता कंधई सिंह गोड उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बरहा थाना गोहपारू को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय शहडोल पेश किया गया है
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कोल आरक्षक सतीश सिंह राजकुमार रघुवंशी विकास दुबे आरक्षक सुदीप पटेल की अहम भूमिका रही