न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
राजस्थान में काफी दिनों से भीषण गर्मी के बाद आज पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय हुआ जिससे कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश व बूंदाबांदी का दौर शुरु है जिससे आज काफी जगह पर तापमान गिरता हुआ नजर आया। कई जगह बादलवाही नजर आई तो कुछ जगह बूंदाबांदी भी हुई। श्री डूंगरगढ़ सहित क्षेत्र के कई गांव में आज मौसम में परिवर्तन नजर आया दिन में तापमान में गिरावट नजर आई। कही ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई इसी के साथ आज शाम होते- होते अभी श्री डूंगरगढ़ कस्बे में बूंदाबांदी शुरू हो गई है जिससे क्षेत्र के कई गांवों सहित श्री डूंगरगढ़ के नागरिकों को गर्मी से राहत मिल रही है। उम्मीद है अब धीरे-धीरे मौसम के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और आमजन को झुलसाती गर्मी से राहत मिलेगी।
↑< 1 >