Advertisement

बिल्सी- किसानों की छह सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू (चढूनी) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

http://satyarath.com/

अनुज कुमार सिंह तोमर

किसानों की छह सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू (चढूनी) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

बिल्सी। भारतीय किसान यूनियन ( चढूनी) ने आज बिल्सी तहसील परिसर में मासिक पंचायत का आयोजन किया जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा क्षेत्र में भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से आम जन का बहुत बुरा हाल है
क्षेत्र के गौवंशीय पशुओं के लिए पानी पीने के लिए इंतजाम किए जाएं।
शहर से लेकर अधिकतर ग्राम पंचायतों में हैंड पम्प खराब पड़े हैं क्षेत्र में खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप को ठीक कराया जाए व नए हैंडपंप लगवाए जाएं। तहसील अध्यक्ष व बबलू ब्लॉक अध्यक्ष अंबियापुर अरशद खान ने कहा
किसानों को खाद समितियां पर खाद उपलब्ध कराया जाए पंचायत स्थल पर उप जिलाधिकारी के नाम को नायब तहसीलदार को6 सूत्री ज्ञापन सौंपा दर्जनों गांवों में पोषाहार वितरण नहीं हो रहा है आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण में हो रही धांधलियों पर अंकुश लगाया जाए। बीमारी से बचाब हेतु, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पालिका परिषद द्वारा मच्छरों के प्रकोप से बचाने हेतु फॉगिंग व कीटनाशक दवाई का स्प्रे कराया जाए। व साफ सफाई एक अभियान के तहत कराई जाए।
तहसील क्षेत्र में मूल्य से 30रु खाद पर अधिक ले रहे है खाद विक्रेता वजह भी जिला कृषि अधिकारी की सांठगांठ के चलते। इस मौके पर आरिफ रजा नदीम खान नंदेश्वर रईस अहमद सागर खान दिलशाद सैफी रमजानी सैफी परमेश्वरी तोताराम कुलदीप इस्लाम खा नन्नी अरशद फहीम खान सिद्धार्थ जगमोहन मीना कासिम अली सूरजपाल कल्लू बब्बू शेख आदि लोग मौजूद रहे

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!