संत शिरोमणि श्री दादू दयाल जी महाराज का 421वां निर्वाण दिवस मनाया ।
सत्यार्थ न्यूज़
सांभरलेक ( कालीचरण सैनी ) : श्री दादू मंदिर सांभर लेक में भक्तिकालीन निर्गुणधारा के आधार स्तंभ ब्रह्मर्षि संतप्रवर श्रीदादू दयालजी महाराज के 421वें महानिर्वाण महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय महंत अर्जुनदास महाराज ने बताया कि इस पावन अवसर पर प्रातः श्रीदादू दयाल महिला सत्संग मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया और उसके बाद श्रीदादू वाणीजी की महाआरती की गई ! तत्पश्चात् सभी श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा, मोनू शर्मा, भामाशाह विजय कुमार तोतला, कर्मठ सेवाभावी पार्षद गौतम सिंघानिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु आए !