रिपोर्टर -प्रकाश चंद मिश्रा
विदिशा मध्यप्रदेश
मेंटरशिप कार्यशाला में आईटीआई की ट्रेडों की जानकारी दी गई
शासकीय आईटीआई विदिशा द्वारा बाल देखरेख संस्थाओं (सीसीआई) में निवासरत युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु बालिका संप्रेषण गृह विदिशा में आज मेंटरशिप कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आईटीआई प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कार्यशाला में संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्री आलोक रावत, श्री राहुल जैन, श्री हरे राम यादव एवं सुश्री रितु तिवारी द्वारा बालिकाओं की रुचि अनुसार आईटीआई के ट्रेडों की जानकारी दी गई। बालिकाओं को शासकीय आईटीआई विदिशा में संचालित व्यवसायों एवं वांछित योग्यता की जानकारी उक्त कार्यशाला के दौरान दी गई है।