Advertisement

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश , ट्रांसफॉर्मरों को ठंडा रखने के लिए लगे 272 कूलर

💥 प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 💥

• ट्रांसफॉर्मरों को ठंडा रखने के लिए लगे 272 कूलर

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश तापमान 45 डिग्री पार होने के बाद विद्युत उपकरण भी गर्म हो जा रहे हैं। अधीक्षण अभियंता ने सभी डिवीजन के एक्सईएन, एसडीओ व जेई को निर्देश देकर कहा है कि उपकेंद्र के मेन ट्रांसफार्मर 5 व 10 एमवीए को हर हाल में सुरक्षित रखें। ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाने का मौखिक निर्देश दिया गया है। गुरुवार शाम तक शहर के साथ ही निकाय क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र पर कूलर लगाए गए।

सदर डिवीजन में शहर के दहिलामऊ उपकेंद्र पर 10 एमवीए के एक ट्रांसफॉर्मर, 5 एमवीए के एक ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए 6 कूलर गुरुवार की दोपहर लगाए गए। इसी तरह जनपद के 56 उपकेंद्र पर 10 एमवीए की क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए कुल 224 कूलर लगाए जा रहे हैं। दरसअल लोड बढ़ने के बाद मेन ट्रांसफॉर्मर के जलने की आशंका को देख अधीक्षण अभियंता ने इसकी सुरक्षा करने का निर्देश दिया है। सदर डिवीजन में दहिलामऊ, बाबागंज, कादीपुर, रूपापुर, गड़वारा आदि विद्युत उपकेंद्र पर ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए कुल 48 कूलर लगाए गए हैं।
-सतपाल, अधीक्षण अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का कहना है कि उपकेंद्र पर मेन ट्रांसफॉर्मर को गर्मी से बचाने के लिए कूलर का सहारा लिया जा रहा है। उपभोक्ताओं से निवेदन है कि एकसाथ कूलर, एसी व पंखा न चलाएं।

रिपोर्टर “शिवानन्द दूबे” की रिपोर्ट 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!