• ककराला की विधुत व्यवस्था चार जोन में करने को विधुत अवर अभियंता को सौंपा ज्ञापन
ककराला = आज शुक्रवार को विधुत अवर अभियंता बदायूँ को ककराला के समाज सेवी वाहिद खान राजपूत और मुहम्मद ताईफ अकमल खा ने ज्ञापन देकर अवगत कराया।कि ककराला वासी इस समय भारी समस्या से जूझ रहे हैं। कारण यहां की जर्जर लाइन व्यवस्था. टूटे हुए खम्भे. और सबसे बडी समस्या यह है कि अगर एक घर मे भी फाल्ट होजाता है तो फिर घन्टों तक पूरे ककराला की लाइन काट दी जाती है। जिस कारण अत्याधिक लोड बढ़ जाता है और फिर बहुत अधिक फाल्ट होते हैं। जिस कारण पूरा दिन इसी मे निकल जाता है। कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए कि कस्बा मे जहां भी फाल्ट हो बहा की लाइन कट करके बाकी कस्बा की लाइन चलती रहे जिससे अत्याधिक लोड से बचा जा सके। इस लिए ककराला को चार जोन में बांट दिया जाए। जिससे के बिजली का संकट दूर हो सके। ज्ञापन देने मे मासूम रजा. फाइक खान. मुस्लिम खा. अशरफ खा. नायाब खा आदि थे