महराजगंज –दिन भर सूरज की तपिश और शाम को आंधी – पानी का कहर
सड़कों किनारे अधिकांशतः पेड़ गिर गए,जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा
कहीं घरों,तो कहीं वाहनों पर गिरे पेड़
बिजली के खंभे टूट कर गिरने से लड़खड़ाई विद्युत आपूर्ति
दिन भर लोग उमस भरी गर्मी और प्रचंड लू से रहे परेशान
गुरुवार को पूरे दिन जिले का तापमान 44゚डिग्री सेल्सियस रहा
ज्येष्ठ के महीने में यानी मई के आखिरी दिनों में उमस भरी गर्मी,तेज धूप और प्रचण्ड लू जारी है।
गुरुवार को जिले में दिन का तापमान 44゚डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
पंखा, कूलर चलने के बावजूद भी राहत मिलनी मुश्किल था।बिजली कटौती से भी लोग परेशान रहे।
✧ देर शाम करीब सात बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया।की अचानक सात बजे तेज़ आंधी आई।इसके कुछ ही देर बाद तेज गरज,चमक के साथ बारिश शुरू हुई।
तेज हवाओं संग आंधी और बारिश से लोगों को काफी राहत मिली।लेकिन बहुत तेज धूल भरी आंधी चलने से जिले के तमाम क्षेत्रों में पेड़,बिजली के खंभे जहां गिर गए,वहीं लोगों के घरों पर लगाए गए सीमेंट सीट्स टूट कर बिखर गए,तो टीन शेड हवा में उड़ गए।तेज आंधी – पानी से बिजली के खंभे गिरने से जिले की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है।
तेज हवाओं संग धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने से तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई।रात का भी न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
✧ गुरुवार की शाम आए तेज हवाओं संग धूल भरी आंधी – तूफान ने भारी तबाही मचाया।
पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए क्लेट्रेट में लगाए गए टेंट और लाइटिंग व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए अधिग्रहित की गई वाहन भी पार्किंग स्थल पर फंस गए।चालक बसों को पार्किंग से बाहर निकालने लगे,जिससे जाम की समस्या बन गई।अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी क्लेट्रेट ग्राउंड का परिभ्रमण कर नुकसान का आंकलन किया।
✧ पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए ध्वस्त व्यवस्था को दुरुस्त करने के नगर पालिका परिषद महराजगंज से जेसीबी,सीवर सेक्शन मशीन, लाईटिंग व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों के साथ लिफ्टर मशीन मंगाया गया।
*✧ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी तबाही* गुरुवार की शाम करीब सात बजे आए तेज हवाओं संग धूल भरी आंधी – तूफान चलने और बारिश होने से ग्रामीण इलाकों में जहां लोग सहम गए थे, वहीं भरी नुकसान हुआ है।
✧ टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज खुटहा बाजार के ग्राउंड में लगे पीपल वृक्ष को आंधी ने जड़ से उखाड़ दिया है।सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए कॉलेज में पीएसी एवं पुलिस फोर्स को रखा गया है।गनीमत रहा की कोई इस हादसे की चपेट में नहीं आया।अलबत्ता एक पिपल का वृक्ष पीएसी के वाहन पर गिर गया,जिससे वाहन छतिग्रस्त हो गया है।सराय खुटहा (लखराव या लखरइया) में मुख्य चौराहे पर खड़ा हाई मास्ट लाईट खंभे सहित उखड़ गया है,लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज खुटहा बाजार के गेट एवं खुटहा – पकड़ी मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है।खबर लिखे जाने तक आवागमन बहाल करने का काम प्रगति पर देखा गया।
पनियरा – खुटहा – पकड़ी मुख्य सड़क स्थित विरंदे पोखरा के पास,यादव मिष्ठान भंडार के दुकान का सीमेंट सीट पूरी तरह उड़ गया।वहीं इसी के बगल में लगा ट्रांसफार्मर पर बिजली का खंभा टूट कर गिर गया है,वहीं मुड़िला बाजार स्थित रिलायंस टॉवर 🗼 का बीटीएस हाउस अपनी जगह से दूर खिसक गया है।वहीं सदर ब्लॉक के मुड़िला बाजार के पश्चिम टोले में बिजली का खंभा टूट कर गिर गया है,जिससे बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है।
*✧ कहर देख कर हर कोई सहम गया था*
गुरुवार की शाम करीब सात बजे जब तेज हवाओं संग धूल भरी आंधी – तूफान और बारिश शुरू हुई,तो तूफानी कहर के रौद्र रूप को देखकर हर कोई सहम सा गया था।छोटे बच्चे भय से रोने लगे।
बिजली व्यवस्था लड़खड़ाने से लोग अपनों से हुए दूर*