वृंदावन मथुरा राल बाती में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 299 वी जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई
गांव लाल बाती में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 299 भी जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई जिसमें नवयुवकों ने हाथ में तलवार लेकर तलवार का प्रदर्शन किया तथा एक दूसरे के ऊपर वार किया लोग पीले रंग के झंडे लेकर रानी अहिल्याबाई के नारे लगाते हुए चल रहे थे जो देखने में बहुत ही अच्छे लग रहे थे जिसमें छोटे बड़े सभी उम्र के लोग थे कई जगह उनका स्वागत किया गया फूल माला डाली गई तथा पटका डालकर उनका स्वागत किया गया