हर माह का अंतिम दिवस तंबाकु नियंत्रण के लिए ड्राई डे बनाने की अपील
खुली सिगरेट बेचने पर होगी कार्रवाई, संभागीय आयुक्त ने ली बैठक
बांसवाड़ा।
पूर्णा नंद पांडेय संवाददाता 9414267596
चिकित्सा विभाग एक माह तक तंबाकू नियंत्रण के लिए अभियान चलाएगा। अभियान विश्व तंबाकु निषेध दिवस पर 31 मई से शुरू होगा। अभियान को लेकर सभी विभागों से समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। तैयारियों को लेकर बुधवार को संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक हुई। डॉ. नीरज के पवन ने सभी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि हर माह के अंतिम दिवस पर तंबाकु नियंत्रण के लिए भी ड्राई डे मनाया जाना चाहिए। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि वह व्यापारियों से अपील करें कि वह माह के अंतिम दिवस पर तंबाकू उत्पाद न बेचे। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए समझाइश करनी है, जबरदस्ती नहीं करना है।
खुली सिगरेट बेचने पर होगी सख्ती
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि खुली सिगरेट बेचने पर चालान की कार्रवाई सख्ती के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि सिगरेट पेक में ही बिकेगी। क्योंकि सिगरेट बेचने के दौरान उसके खतरे की चेतावनी देनी होती है। उन्हांेने मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक चालान एक्टिविटि करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों को तंबाकु से होने वाले दुष्प्रभाव आमजन को बताने की अपील की। संभागीय आयुक्त ने कोई भी अधिकारी किसी दुकान पर जाए तो पहले चेक करें कि उनके पास तंबाकु उत्पाद बेचने का लाइसेंस है या नहीं। नहीं होने पर वह प्रशासन से सहयोग लेकर बिक्री को बंद करवाए। उन्होंने शिक्षा विभाग में सभी संस्थाप्रधानों के साथ चालाना एक्टिविटी करवाने के निर्देश दिए।
पिछली बार बांसवाड़ा रहा था प्रथम
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर ने बैठक में कहा कि पिछली बार बांसवाड़ा चालान गतिविधियों में प्रथम स्थान पर रहा था। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण उम्मीद है कि सभी विभागों के सहयोग से इस बार भी हमारी गतिविधियां उच्च पायदान पर रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार पुलिस विभाग की ओर से सहयोग मिला था और अब चिकित्सा विभाग चाहता है कि सभी विभाग सहयोग करें। क्योंकि तंबाकु उत्पादों के सेवन से गंभीर बीमारियां हो रही है। आमजन में बचाव के लिए जागरूकता लाना आवश्यक है। डीपीओ डॉ हेमलता जैन ने पीपीटी के माध्यम से चालान गतिविधियों के नियम और तंबाकु उत्पाद से होने वाले दुष्प्रभाव सहित बेचने के नियमों की जानकारी दी। इस दौरान जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ दिनेश भाबोर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेदमल टेलर, वीरंेद्र सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी और स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एसबीआई में जमा होगी चालान की प्राप्त राशि
बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर ने कहा कि विभागों द्वारा चालान काटने के बाद उससे प्राप्त राशि एसबीआई में जमा होगी। इसके लिए संबंधित अधिकारी को ई ग्राम वेबसाइट के माध्यम से चालान डाउनलोड करना होगा। उस पर मांगी गई जानकारी भरकर राशि समेत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा करना होगा।