कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डाईट पेण्ड्रा के वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन…
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,29 मई 2024/कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाईट)पेण्ड्रा के वार्षिक कार्य योजना 2024-25 का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि कार्य योजना के तहत शिक्षकीय दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से होनी चाहिए। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेे और परीक्षा परिणाम बेहतर आना चाहिए।बैठक में डाईट के प्राचार्य श्री जेपी पुष्प ने कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी।कार्ययोजना में मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का उन्मुखीकरण एवं प्रदेश स्तरीय सेमीनार का आयोजन, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, विकासखण्ड स्रोत समन्वयकों एवं शैक्षिक समन्वयकों का छहमाही समीक्षा बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम,क्रियात्मक अनुसंधान एवं लघुशोध,शैक्षिक भ्रमण,विकासखण्डों में नवाचारी उत्कृष्ट अभ्यास शिक्षकों का चयन,डाईट पेण्ड्रा के अंतर्गत तीनों जिले बिलासपुर,मुंगेली एवं जीपीएम के एनएएस और असर सर्वे परिणामों के विश्लेषण पर प्रश्न बैंक का निर्माण, ईसीसीई सहित फाउन्डेशन स्टेज के लिए आंगनबाड़ी-बालबाड़ी से संबंधित कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को तैयार करना आदि शामिल है। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेन्दूलकर,संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल,जिला शिक्षा अधिकारी जेपी शास्त्री,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार सहित वार्षिक कार्य योजना समिति के सदस्य उपस्थित थे।